कन्नौज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पावन पर्व, ओम नमः शिवाय के जयकारों से गूंजे शिवालय
टेन न्यूज़ !! २६ फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया नगर में शिवालय पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी देखी गई सुबह से ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख और शांति की दुआ मांगी और जगह-जगह पर भक्तों ने प्रसाद वितरण किया नगर के शिवालयों में भक्तों ने दूर दराज से जल भरकर का मरे चढ़ाई और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया
नगर तालग्राम में शिवालय आशुतोष धाम बजरिया शिवाला मंदिर श्री ठाकुरद्वारा सेवा समिति काली देवी मंदिर पकड़िया वाले मंदिर बाबा ब्रह्मदेव बाबा मंदिर पंथ्वरी देवी मंदिर आदि पर भक्तों की भीड़ सुबह से ही लग गई और भक्तों ओम नमः शिवाय का जाब कर भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की आराधना और शाम को माता बहनों ने जल भरने वाले भक्तों का तिलक कर उनकी विदाई की और वह भक्त जल भरने के लिए सिंधी रामपुर गंगा जी के लिए रवाना हो गए
और सुबह ही भक्तों ने गंगा से जलाकर शिवालय पर भगवान शिव को जल अर्पण किया चारों तरफ शिवालय पर घंटा और घड़ियाल की आवाज़ें गूंज रही थी इस मौके पर ठाकुरद्वारा मंदिर पर विशाल प्रजापति शिबा राजपूत छोटू श्रीवास्तव राजेश कुमार आलोक प्रजापति छोटू श्रीवास्तव रामनाथ यादव हरिप्रकाश प्रजापति छोटू प्रजापत आदि सैकड़ो की संख्या महिलाएं व पुरुष भक्त मौजूद रहे