60 Views
पंजाबी कॉलोनी में श्री राधा भवन में निर्माणाधीन हाल का लिंटर भर भरा कर गिरा, मजदूर घायल
टेन न्यूज़ !! १९ मार्च २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
पंजाबी कॉलोनी में श्री राधा भवन में निर्माणाधीन हाल का लिंटर डाला जा रहा था। लिंटर डालने के बाद सभी मजदूर और मिस्त्री चाय पीने के लिए नीचे उतर आए थे।
इसी दौरान मजदूर अखिलेश किसी काम से हाल के अंदर जा रहा था तभी डाले गए लिंटर का एक बड़ा हिस्सा भर भरा कर नीचे गिर पड़ा जिसमें मजदूर अखिलेश मामूली रूप से घायल हो गया। लिंटर गिरने से हड़कंप मच गया और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए