• Fri. Nov 22nd, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Sep 26, 2024
27 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २६ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक सुधार लाने के लिए विद्यालयों का निरीक्षण, निरीक्षण की गुणवत्ता, शिक्षकों की उपस्थिति तथा बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करते समय निरीक्षण की गुणवत्ता पर ध्यान दें।
निरीक्षण में सिर्फ औपचारिकता पूरी न की जाये। जो शिक्षक अनुपस्थित है, उनकी जबाबदेही तय करें तथा पोर्टल पर भी दर्शाया जाये कि शिक्षकों की अनुपस्थिति के चलते उन पर क्या कार्यवाही की गयी है। जनपद में शिक्षकों की अनुपस्थिति चिंता का विषय ह,ै बिना अनुमति के अनुपस्थित शिक्षकों के ऊपर विभागीय नियमों के अन्तर्गत कडी कार्यावाही की जाये। कहा कि जिस विद्यालयों में शिक्षा स्तर में सुधार की नितान्त आवश्यकता है वहाॅ पर सुधार दिखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आप स्वंय निगरानी करें की विद्यालयो में बच्चों की उपस्थिति में किस प्रकार से सुधार लाया जाये। कहा कि विशेष रूप से कम छात्र/छात्राओं के उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिन्हित करें तथा वहां निरन्तर निरीक्षण भी करें और शिक्षकों से वार्ता कर छात्र/छात्राओं उपस्थिति में सुधार लायें।
कहा कि निपुण भारत मिशन एक मिशन के रुप में कार्य कर रहा है। इससे शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चो का बेहतर भविष्य बनेगा। शिक्षक बच्चों के माता-पिता से संपर्क कर बच्चों को निरंतर विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें।
बैठक के दौरान पर मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, जिला विकास अधिकारी,जिला विधालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं एबीएसए, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed