जिलाधिकारी शाहजहांपुर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय युवा उत्सव आयोजन की बैठक संपन्न
टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जनपद स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन के सम्बंध में कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई ।
जिलाधिकारी में जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी समय से पूर्ण कर अच्छे ढंग से आयोजन कराया जाए। जिला स्तरीय युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत, भाषण, चित्रकला, साइंस मेले सहित विभिन्न विधाओं में जनपद के युवा प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर जनपद स्तरीय समिति की उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी महोदया, सदस्य सचिव सह जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, जिला युवा अधिकारी माई भारत नेहरू युवा केन्द्र मयंक भदौरिया, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार सहित युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहित कार्यालय के अन्य स्टॉफगण, जी एफ कॉलेज से डॉक्टर रईस सहित अन्य कॉलेज के अध्यापक उपस्थित रहे।