• Sat. Dec 7th, 2024

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Sep 22, 2024
55 Views

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के हर्षवर्धन सभागार में सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने राजस्व के 09 प्रकरण व पुलिस के एक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए उसके समुचित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों द्वारा भूमि विवाद, खेत की पैमाइस, रास्ता बनवाने, शहीद स्मारक हेतु जमीन दिये जाने, खनन में ओवर लोड ट्रको की पांबदी जैसी अनेक समस्याएं जो रखी गयी है, उसका निराकरण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ उन्होंने पूर्व सैनिकों को अश्वासन दिया की आप लोगों की हर प्रकार से मदद की जायेगी।

उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कार्यालय दिवस में आकर बेझिझक अपनी समस्याओं को हमें बतायें, समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय से किया जायेगा। कहा कि जितने भी राजस्व व अन्य प्रकरण हंै उन्हे आईजीआरएस में अवश्य अपलोड करें। आईजीआरएस की माॅनीटरिंग सीधे शासन द्वारा होती है, जिसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा जवानो के साथ अच्छा व्यवहार किये जाने की मांग पर अश्वासन दिया कि सैनिक देश की रक्षा के लिये दुश्मनों से लड़कर अपने प्राण भी बलिदान कर देते हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जायेगा। गलत व्यवहार करने वाले पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल रोहित भटारा ने पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों से कहा कि आपलोंगो की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक का आयोजन किया जाता है, निर्भीक होकर अपनी समस्याओं को बताएं जिसका समाधान अवश्य किया जाएगा।

बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अम्बरीश बाजपेई, सुबेदार श्री एस0के0 चन्देल, सुबे0 मेजर श्री शंकर सिंह, श्री अनन्तराम, श्री प्रमोद सिंह, श्री शिव नारायण चैहान सहित संबंधित अधिकारीगण एवं पूर्व सैनिक व उनके आश्रित उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed