जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २९ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में शादी अनुदान स्वीकृत समिति की बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभिभावकों की कन्याओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना सरकार द्वारा चलाई गई है। कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक पहुंचे और लाभान्वित हों, यही हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति के 37 एवं सामान्य जाति के 38 कुल 75 पात्र आवेदकों को अनुदान स्वीकृत का अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री एस0पी0सिंह, विधायक छिबरामऊ के प्रतिनिधि श्री गौरव दुबे,विधायक तिर्वा के प्रतिनिधि श्री श्यामू राजपूत एवम सदर विधायक के प्रतिनिधि श्री विवेक पाठक उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित