जिलाधिकारी अध्यक्षता में राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! ०६ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने राज्य स्मार्ट सिटी मिषन योजनान्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में बैठक में सम्बंधित अधिकारियों से विचार विमर्ष किया। अधिषासी अभियन्ता (सिविल) द्वारा अवगत कराय गया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 से अब तक स्वीकृत परियोजना आई0टी0एम0एस0 संचालन कार्य पुलिस विभाग द्वारा किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि उक्त कार्यान्तर्गत स्थापित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का समय-समय पर निरीक्षण कर, उक्त परियोजना को सुचारू रूप से चलवाया जाना सुनिष्चित करें एवं आई0टी0एम0एस0 परियोजना अन्तर्गत क्रियान्वित 13 जंक्षन के अतिरिक्त अन्य आवष्यकतानुसार जंक्षन का परीक्षण कर प्रस्ताव तैयार किया जाये।
सेफ सिटी अन्तर्गत कैमरों के इंटीग्रेषन का कार्य 50 प्रतिषत पूर्ण, शेष कार्य प्रगति पर है। उक्त परियोजना के संबंध में प्रगति से अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ारा निर्देषित किया कि नगर निगम, शाहजहॉपुर सीमान्तर्गत समस्त पुलिस थानों/एस0एच0ओ0/पुलिस विभाग के माध्यम से प्राप्त संवेदनषील स्थलों पर कैमरों को इंटीग्रेषन किये जाने का कार्य पूर्ण कराना सुनिष्चित करें तथा लूप कैमरों का भी परीक्षण कराकर आवष्यकतानुसार इंटीग्रेषन कराया जाना सुनिष्चित करें।
अधिषासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग के बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में मल्टीलेवल कार पार्किंग का कार्य पूर्ण हो गया है। स्मार्ट रोड में भौतिक कार्य 95 प्रतिषत पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है। स्मार्ट रोड परियोजना के संबंध में कार्यदायी संस्था द्वारा प्रगति से अवगत कराया गया तथा बताया गया कि स्मार्ट रोड पर स्मार्ट लाइटिंग का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाना है।
डीएम ने निर्देषित किया कि उक्त कार्यान्तर्गत स्मार्ट लाइटिंग का कार्य स्वीकृत परियोजना के अनुसार नगर निगम द्वारा कराया जाये तथा कार्यदायी संस्था द्वारा 60 मीटर की इंटरलाकिंग निर्माण कार्य, डिवाइडर पर ग्रीनरी का कार्य, दोनों ओर वृक्षारोपण स्थल पर क्षतिग्रस्त पौधों को बदलवाये जाने तथा रोड पर अंतिम कोट डाले जाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिष्चित करें।
अपर नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि शहरी सुविधा केन्द्र/जोनल कार्यालय कार्य प्रगति पर है। सूर्य नमस्कार कार्य 50 प्रतिषत कार्य पूर्ण, शेष कार्य प्रगति पर है जिसका 95 प्रतिषत पूर्ण है, शेष कार्य प्रगति पर है। ओपेन जिम (20 पार्को/स्थलों पर) रू0 4.22 करोड़ की डी0पी0आर0 प्रेषित है, सीनियर केयर सेंटर कार्यवाही प्रगति पर है तथा हरित शवदाह गृहरू0 2.05 करोड़ की डी0पी0आर0 स्वीकृत है। जिलाधिकारी ने निर्देषित किया कि सीनियर केयर सेंटर हेतु यदि कहीं भूमि उपलब्ध न हो पा रही हो, तो ककरा न्यू सिटी में उपयुक्त भूमि का चयन कर उक्त परियोजना का क्रियान्वयन कराया जाये। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सीनियर केयर सेंटर हेतु भूमि उपलब्ध कराएं।
हरित शवदाह गृह परियोजना के संबंध में अधिषासी अभियन्ता (सिविल) द्वारा अवगत कराया गया कि पहले से स्थापित तीन अन्त्येष्टि स्थलों अजीजगंज, लालपुर व श्यामतगंज गौटिया में हरित शवदाह गृह परियोजना का क्रियान्वयन कराया जाना है जिस हेतु कार्यवाही प्रगति पर है तथा ओपेन जिम परियोजना का क्रियान्वयन 20 चयनित स्थलों पर कराया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देषित किया गया कि उक्त परियोजना के संबंध में शीघ्र आवष्यक औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए कार्य आरम्भ कराया जायें।
पक्का पुल से हनुमतधाम होते हुए नया पुल तक चारों ओर सौन्दर्यीकरण व रिटेंनिंग वाल सहित रिवर बैंक का कार्य रू0 9.357 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत। कन्वेंषन सेंटररू0 35.90 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत। कन्वेंषन संेटर परियोजना हेतु बैठक में उपस्थित कार्यदायी संस्था सी0एण्डडी0एस0, उ0प्र0 जलनिगम, शाहजहॉपुर के परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि कन्वेंषन सेंटर मो0 ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के निकट प्रस्तावित है।
डीएम ने निर्देषित कि मो0 ककरा में निर्माणाधीन/स्वीकृत/प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं/भवनों की दीर्घ कालीन सुरक्षा के दृष्टिगत सिंचाई विभाग के माध्यम से तटबंध/रिवर फ्रंट निर्माण की कार्ययोजना बनवा कर शासन को प्रेषित की जाये।