• Wed. Sep 18th, 2024

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न

Bytennewsone.com

Sep 13, 2024
20 Views

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न



टेन न्यूज़ !! १३ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर


जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, जिला टास्क फोर्स, स्पॉन्सरशिप अनुमोदन समिति तथा बाल सेवा योजना टास्क फोर्स, बाल विवाह रोकथाम व वन स्टाप केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यो पर चर्चा की गयी।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पीपीटी के माध्यम से बैठक में प्रदर्शित किया गया। डीपीओ ने वन स्टाफ सेंटर की प्रगति बैठक में रखी गई वन स्टाप सेंटर में प्रारंभ से अभी तक 2836 प्रकरण प्राप्त हुए तथा जिसमें 2791 निस्तारित कर दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद में यदि कोई महिला मानसिक मंदित अवस्था में प्राप्त होती है तो सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य कर उसे पुनर्वासित करने का प्रयास करें, क्योंकि यह अत्यंत संवेदनशील मामला है तथा सरकार इसके प्रति अत्यंत गंभीर है।

जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकथाम हेतु कहा कि ग्राम स्तर पर जागरूकता एवं ग्राम समिति द्वारा बाल विवाह निरोधक समिति को एक्टिव किया जाए। आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाए तथा रैलियों का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया। डीपीओ ने बताया कि सितंबर 2024 से अभी तक 12 बाल विवाह के प्रकरणों को निस्तारित किया गया है। मिशन वात्सल्य के अंतर्गत अप्रैल से अभी तक 200 बच्चों को उनके परिवार में पुनर्वासित कराया गया है। बालगृह में रह रहे बालकों को रयान इंटरनेशनल विवेकानंद विद्यापीठ तथा धर्मानंद इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण हेतु भेजा जा रहा है।

विगत सप्ताह शहीद संग्रहालय शाहजहांपुर का भ्रमण संस्था के बालकों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राजकीय बाल ग्रह बालक के बच्चों को प्रत्येक सप्ताह संस्था के बाहर आउटिंग पर भी ले जाया जाए। डीपीओ ने बताया कि निराश्रित विधवा पेंशन के माध्यम से 55700 लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत जनपद में 22945 लाभार्थियों को विभिन्न श्रेणियां में भुगतान किया गया है तथा अब धनराशि 15000 से बढ़कर 25000 कर दी गई है स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत 59 बच्चों को चिन्हित कर कमेटी के समक्ष रखा गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए तथा ब्लॉक स्तर पर होर्डिंग लगाये जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के द्वारा जनपद में 712 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है तथा इस बार टास्क फोर्स के समक्ष 78 नवीन आवेदनों को स्वीकृति हेतु रखा गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के निर्देशन में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं दो अनुसूचित जाति बालिका विद्यालयों में ट्रेनर द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दिलाया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वरुण सिंह, पुलिस विभाग से उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, चाइल्ड लाइन से कोऑर्डिनेटर विनय शर्मा वन स्टाप केंद्र की सेंटर मैनेजर नमिता यादव, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी निकेत कुमार सिंह एवं इरफान अहमद तथा महिला कल्याण विभाग, बाल कल्याण समिति से सदस्य राम औतार त्रिपाठी तथा मुनीश सिंह परिहार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed