प्रभारी मंत्री ने की कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश,जनता की समस्याओं/शिकायतों का करायें समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
कानून व्यवस्था रहें दुरूस्त, आमजन को न हो कोई परेशानी।
टेन न्यूज़ !! २५ नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 सरकार/जनपद के प्रभारी श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एमएलसी सुधीर गुप्ता, पुवायां विधायक चेतराम, जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह एवं तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष के0सी0 मिश्रा एवं महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई में सुधार लाया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय के अन्दर ट्रांसफार्मर बदले जाएं, विद्युत बिल संबंधित शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाए।
किसानों की बाढ़ से प्रभावित हुई फसल का बीमा के 39 आवेदन लंबित पर मा0 मंत्री ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा फसल बीमा कंपनी से दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में किसानों को डीएपी, एनपीके खाद उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को समय पर बीज, उर्वरक व अन्य संबंधित सुविधाऐं उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने मनरेगा कार्य में निर्माण के मटेरियल का भुगतान लंबित होने पर डीसी मनरेगा को भुगतान की कार्रवाई में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। दिव्यांगजन पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांगजनों की पेंशन का भुगतान जल्दी से कराया जाए।
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में डाली गई पाइपलाइन के बाद रेस्टोरेशन का कार्य ठीक से न होने पर मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता निगम की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि रेस्टोरेशन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा रेस्टोरेशन का कार्य बेहतर ढंग से करके समस्या का समाधान करें।
मंत्री जी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थितिय, मध्यान भोजन एवं शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक कर तथा उनके घरों में जाकर उपस्थित में बढ़ोतरी की जाए। अभियान चला कर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने तथा शिक्षा के प्रति जागरूक करें जिससे लोगों में पढ़ाई की चेतना बढ़े। शिक्षा देना पुण्य का कार्य है, ऐसे में संबंधित अधिकारी कार्य में विशेष रुचि लेकर शासन के मंशानुरूप कार्यवाही करें।
उन्होंने अंडा उत्पादन में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों को योजना के प्रति रुझान बढ़े तथा इच्छुक लोगों को इस योजना से लाभान्वित हो। मंत्री जी ने गौवंश संरक्षण स्थिति के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष ध्यान देकर निराश्रित गोवंशो को संरक्षित किया जाए जिससे किसानों की फसल नुकसान एवं जन दुर्घटनाओं को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा की सुपुर्दगी तथा निजी गोवंशों को छोड़ने वालों को नोटिस देकर उन पर कार्रवाई करें। दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर गर्रा नदी पर चल रहे सेतु निर्माण की गति धीमी होने पर मंत्री जी ने नेशनल हाईवे ब्रिज अभियंता की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने कहा कि अधूरे ब्रिज के निर्माण से लोगों का खतरा है इसका रोड मैप बनाकर तेज गति से गुणवत्ता युक्त कार्य कराया जाए। उन्होंने सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण एवं वन विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों पर टहनियां एवं पेड़ों की छाटाई करवाई जाए जिससे सड़क दुर्घटना ना हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अवैध पेड़ों का कटान भी नहीं होना चाहिए। उन्होने एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत उपयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि पुलिस रिपोर्ट विलंब होने के कारण डेथ बॉडी का पोस्टमार्टम में विलंब होता है। मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए संवेदनशीलता के साथ किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए की अस्पतालों में चिकित्सक मरीज से अच्छा व्यवहार करें तथा जनप्रतिनिधियों की बात सुने। उन्होंने कहा की होम्योपैथिक हो या एलोपैथिक सभी में सिंपैथी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कोई भी पीड़ित व्यक्ति आता है उसकी इलाज समय से किया जाए।
माननीय मंत्री जी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आयकर विभाग की कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि कार्यों में सुधार लाएं तथा टैक्स चोरी को रोकें। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली समय से पूर्ण करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया कराया गया कि एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तथा अन्य कार्यों में आरआई द्वारा लापरवाही की जाती है।
माननीय मंत्री जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिए कि कार्यालय के कार्य में सुधार लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध एवं कच्ची शराब की बिक्री पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए तथा निर्धारित समय पर शत प्रतिशत राजस्व की पूर्ति करें।
माननीय मंत्री जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि इनामी बदमाश पकाडने, गैंगस्टर, लूटपाट आदि पर निर्मित कार्यवाही होती रहे। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में यातायात या अन्य प्रकार से घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कही पर भी जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। अंत में माननीय मंत्री जी ने कहा कि सब लोग मिलकर जनता की सेवा करना है उनकी समस्याओं का समय से निदान करना, पत्रों का योजनाओं का लाभ दिलाना यह सब हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न समितियों को संचालित किया जाए, जो भी औपचारिकताएं की जानी है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने की कार्यवाही की जाए। मा0 मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया की सभी डिप्टी सीएमओ की ड्यूटी लगाई जाए, वे नियमित रूप से सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण करें तथा सीएचसी, पीएचसी में एक निर्धारित समय तक ओपीडी का कार्य भी देखें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्वयं इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, साफ-सफाई व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, निरंतर बनी रहें। मा0 मंत्री जी ने डीसी मनरेगा को सभी पोखरों को विकसित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग से समन्वय कर पोखरों के मरम्मत का कार्य कराया जाए, जिससे पोखरों में मत्स्य उत्पादन व अन्य संबंधित गतिविधियों का संचालन कराकर आमजन की आय को बढ़ाया जा सकें।
मा0 मंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत टूटी हुई सड़कों का शीघ्र मरम्मत कराने, पाइप लीकेज संबंधित शिकायतो का त्वरित संज्ञान लेकर ठीक कराने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने यूपी नेडा को सोलर स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सोलर स्ट्रीट लाइटें सतत् रूप से संचालित रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को सभी सड़कों के मरम्मतीकरण, गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका माननीय जनप्रतिनिधिगणों से समन्वय कर, समय लेकर उद्घाटन कराया जाएं।
मा0 मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी फैक्ट्रियों में मानकों की जांच कराई जाए, उनकें मानकों को पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालक को अनावश्यक रूप से परेशान भी ना किया जाए, साथ ही अवैध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही भी की जाए। मा0 मंत्री जी ने मत्स्य विभाग को समितियों के गठन, मछुआ कल्याण कोष के संचालन, केसीसी आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने व चौकी पर संबंधित उच्च अधिकारियों के नाम, नंबर प्रदर्शित किए जाएं, साथ ही समय-समय पर क्षेत्राधिकारी के माध्यम से थानों व चौकी का निरीक्षण कराया जाये, क्षेत्राधिकारी द्वारा भी प्रत्येक थानों पर निर्धारित समयावधि में जनशिकायतों को सुना जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कानून व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाए।
इस अवसर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मा0 मंत्री जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को मा0 मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्याे को पूर्ण करानें के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिकता सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।