भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) की एक बैठक किसानों की समस्याओं को लेकर तिलहर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई
टेन न्यूज़ !! २५ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
भारतीय किसान मजदूर यूनियन (राष्ट्रवादी) की एक बैठक किसानों की समस्याओं को लेकर तिलहर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मुन्नालाल ने की व संचालन तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुऐ राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पराज सिंह यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चीनी मिले गन्ना खरीद कर रही है अभी तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है जो किसानों के साथ अन्याय है उन्होंने कहा बढ़ती हुई महंगाई एवं कीटनाशक दवाइयां एवं गान्ने की लागत को देखते हुऐ गान्ने का मूल्य सरकार को कम से कम ₹500 रूपये प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए लेकिन अभी तक घोषित नहीं किया है शीघ्र गन्ने का मूल्य घोषित करना चाहिए।
इसके साथ ही किसानों को पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है जिससे किसानों को गेहूं की बुवाई करने में दिक्कत हो रही है पूरे प्रदेश में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर वीरेश कश्यप ,सर्वेश पंडित जी ,नेत्रपाल मौर्य , कामता प्रसाद वर्मा मौजूद रहे।