53 Views
बॉयलर का पूजन के साथ दि किसान सहकारी चीनी मिल तिलहर का नवीन पेराई सत्र शुरू
टेन न्यूज़ !! ३० अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
दी किसान सहकारी चीनी मिल का नवीन पेराई सत्र शुरू किए जाने के क्रम में मंगलवार को मिल हाउस स्थित बॉयलर का पूजन किया गया ।
बॉयलर पूजन में नव निर्वाचित उप सभापति दोदराम कुशवाहा , पूर्व उप सभापति सुरेशपाल सिंह , प्रधान प्रबंधक जंग बहादुर यादव , चीफ इंजीनियर महेंद्र यादव , लेखाकार शाही , चीफ कैमिस्ट राम लखन प्रजापति तथा मिल कर्मियों ने पंडित राम जी शास्त्री के सानिध्य में हवन पूजन किया । तदोपरांत बॉयलर में अग्नि प्रवेश कराया गया ।
इस मौके पर अग्नि देव को अर्पण किया गया भोग प्रसाद के रूप में वितरित किया गया