श्री शनि देव मंदिर का नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
टेन न्यूज़ !! ०७ अक्टूबर २०२५ !! अमुक साक्सेना, तिलहर (शाहजहांपुर)।
पंजाबी कॉलोनी स्थित गीता मंदिर परिसर में स्थित श्री शनि देव मंदिर का नौवां स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सुंदर फूलों और झालरों से सजाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नवनीत शर्मा के सानिध्य में हवन-पूजन से हुई। इसके बाद शाम साढ़े छह बजे विशेष संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। भगवान शनिदेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन स्वर्गीय पंकज साहनी के परिवार के सानिध्य में किया गया।
गौरतलब है कि इस मंदिर की स्थापना वर्ष 2017 में पंडित अयोध्या प्रसाद शास्त्री के सानिध्य में शरद पूर्णिमा के दिन हुई थी। मंदिर में नवग्रहों, बारह राशियों और शनि शीला की प्रतिमाएं विराजमान हैं।
मंदिर की देखरेख वर्तमान में धीरज साहनी और बरेली के सुधीर अरोड़ा द्वारा की जा रही है। कार्यक्रम में तुषार साहनी, प्रदीप अरोड़ा, यशपाल सेठी, जय प्रकाश द्विवेदी, अमित गुप्ता, सुरेंद्र सिंघल, सुमित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, गोपी अरोड़ा, विजय गुलाटी, भोगेंद्र सिंह, छोटेलाल बाथम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।