तिलहर में बाल्मिक जयंती की शोभा यात्रा नगर में बड़ी धूमधाम के साथ निकली गई
टेन न्यूज़ !! १८ अक्तूबर २०२४ ! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर बाल्मिक जयंती की शोभा यात्रा नगर में बड़ी धूमधाम के साथ निकली गई! जगह-जगह पर लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए जलपान कराकर जोरदार स्वागत किया गया!
शोभा यात्रा संरक्षक संजय वाल्मीकि व शोभा यात्रा अध्यक्ष संजय भारती ने जानकारी देते हुए! बताया नगर के मोहल्ला इमली में वाल्मीकि मंदिर से बृहस्पतिवार के लिए!दर्जनों लोगों के सहयोग से भगवान वाल्मीकि जयंती की शोभायात्रा शुरू की गई!
शोभा यात्रा विभिन्न मार्ग से होती हुई मोहल्ला कुमारगंज वाल्मीकि मंदिर में संपन्न हुई वहीं जगह-जगह लोगों द्वारा शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प बरसा करते हुए जल कराकर जोरदार स्वागत किया!
बही शाम को वाल्मीकि मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया गया! भक्तों ने पहुंच कर भंडारे के प्रसाद को ग्रहण किया!इस दौरान शोभा यात्रा में दर्जनों भक्तों सहित सुरक्षा व्यवस्था में क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव सहित पुलिस टीम मुस्तैद रही!