28 Views
कन्नौज में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
टेन न्यूज़ !! १८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
मुख्य अतिथि विधायिका छिबरामऊ श्रीमती अर्चना पाण्डेय, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, रामवीर कठेरिया एवं शैलेन्द्र द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह की उपस्थित में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का सजीव प्रसारण देखा गया।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्राम गढिया कछपुरा के निवासी रेखा, राजकुमार एवं ग्राम उदैतापुर के निवासी रमाकान्त, शशी व ग्राम मूसरि के निवासी रमेश तोमर, विजय सिंह और ग्राम मिश्रीपुर के सर्वेश, अर्जुन तथा ग्राम गौरियापुर के निवासी संजीव, दिलीप कुमार सहित तहसील कन्नौज के 08 ग्राम के 2042 घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का वितरण किया गया।
इसी प्रकार तहसील छिबरामऊ में 28 ग्रामो के 4586 घरौनी एवं तिर्वा में 11 ग्रामो के 2438 घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) वितरित किया गया। जनपद में आज कुल 47 ग्रामो के 9066 को घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का वितरण किया गया। इससे पूर्व जनपद में अब तक 129468 घरौनी (सम्पत्ति कार्ड) का वितरण किया जा चुका है।
मुख्य अतिथि मा0 विधायिका छिबरामऊ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री जी वह महत्वाकांक्षी योजना है जहां पर घर का मालिकाना हक अभिलेखों में दर्ज होगा। आज हमारी माताये और बहने जो घरौनी (सम्पत्ति कार्ड)/अधिकार पत्र लेकर जा रही है अब वह घर की मालकिन के रुप में जानी जायेंगी।
इस घरौनी के माध्यम से व्यापार के लिये, बच्चो की पढ़ाई के लिये आदि क्षेत्र में उपयोग हेतु बैंक से ऋण भी ले सकेंगे। मा0 प्रधानमंत्री जी ने महिलाआंे को प्रत्येक क्षेत्र में बराबर सम्मान देने का कार्य किया है। पहली ऐसी सरकार है जो अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को योजनाओ का लाभ देने का कार्य कर रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने गांव के लोगों को उनके घरों का मालिकाना हक का दस्तावेज देने के उद्देश्य से स्वामित्व योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत घरौनी बनाये जाने हेतु व्यापक स्तर पर सरंचना बनायी गयी। ड्रोन से सर्वे किया गया, लेटेस्ट टेक्नालाॅजी का उपयोग कर घरौनी के दस्तावेज तैयार किये गये हैं। उन्होने कहा कि घरौनी अभिलेख होने से मकान की सीमाओं को लेकर होने वाले विवादो से निजात मिलेगी और अतिक्रमण व कब्जा जैसी समस्या आने पर तुरंत कानूनी मदद मिलने में सुविधा होगी।
पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत गांव के लोगो को घरों का मालिकाना हक दिलाने का कार्य किया है। दस्तावेज न होने के कारण भू-माफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा कर लिया जाता था, अब दस्तावेज होने से ऐसे सभी प्रकरणो पर निजात मिलेगी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)श्री आशीष कुमार सिंह ने आये हुये अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रक्षिशु आई0ए0एस0 सुश्री स्मृति मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।