• Sun. Mar 16th, 2025

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी

Bytennewsone.com

Jun 20, 2024
81 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी



टेन न्यूज़ !! २० जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सी0एम0 डैशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अण्डा उत्पादन 565.488 लाख के सापेक्ष 112.20 लाख अण्डा उत्पादन हुआ है, उत्पादन के प्रतिशत्ता और बढ़ाई जाये। क्रियाशील गो आश्रय स्थल 155 है, इनके अलावा जो बंद या अक्रियाशील गो आश्रय स्थल हैं उन्हे क्रियाशील किया जाये। सभी सुविधा सुचारु रुप से होनी चाहिये और पशुओ में कृत्रिम गर्भाधान में सुधार किया जाये।

उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये 15 नई सड़को के सापेक्ष अभी 01 नई सड़क का निर्माण हुआ है, शेष सड़को का निर्माण भी समय से पूर्ण किया जाये, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नही होना चाहिये। उन्होने संबंधित को निर्देश दिये कि निराश्रित महिला पेंशन योजना/वृद्वावस्था पेंशन योजना/दिव्यांग पेंशन के अन्तर्गत जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा दूसरे जनपद चले गये है या जो आपात्र है उनका आधार सीडिंग पुनः सत्यापन करायें, किसी के साथ नाजायज न किया जाये। पात्र लाभार्थी को लाभ अवश्य मिले। उन्होनंे जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों में शेष बाउण्ड्रीवाल का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाये। पीएम पोषण के अन्तर्गत विद्यालय का निरीक्षण समय-समय से किया जाये।

सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना के अन्तर्गत ब्लाकवार टारगेट दिया जाये। इसमें सभी खण्ड विकास अधिकारी तत्पर्यता के साथ कार्य को प्रारम्भ करायें। विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायतें ज्यादा आ रही है। विशेष ध्यान देकर सुधार किया जाये। निर्धारित समयनुसार विद्युत आपूर्ति की जाये। उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि कृषि रक्षा रसायन डीबीटी के अन्तर्गत किसानों में अवेयरनेंस करके दवाओं के विषय में जानकारी दी जाये। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत 174 आवेदन के सापेक्ष 25 आवेदन स्वीकृत हो चुके है, जिसमें 25 सोलर पंप स्थापित भी हो चुके है। संबंधित कम्पनी के साथ बैठक कर लक्ष्य के सापेक्ष समय से सोलर पंप स्थापित किये जाये।

धान के बीज किसानों को समय से उपलब्ध कराया जाये। डे एनआरएलएम बैंक केडिट लिंकेज के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में बैंक के्रडिट लिंकेज 2844 के सापेक्ष 696 प्राप्त समूहों की संख्या है जिसंे लक्ष्य के सापेक्ष और बढ़ाया जाये। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना/मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अन्तर्गत जो आवास शेष बचे है उन्हें जल्द आवंटित कर कार्य को पूर्ण किया जाये। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि एम्बुलेंस 102, 108, टेली रेडियालाॅजी, डायलसिस, बायो मेडिकल उपकरण का रखरखाव, मोबाइल मेडिकल युनिट, एंव सीटी स्कैन सेवायें पूर्ण रूप से संचालित होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की कमी न होने पाये।

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं एस0बी0एम0(जी0) फेज-2 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों समय से पूरा किया जाये, गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये।

15वीं वित्त आयोग ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायतो में धनराशि समय से व्यय की जाये। उन्होनें ओडीओपी टूल किट योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है समय से पूर्ण किया जाए। उन्होनें निर्देश दिये कि दर्पण पोर्टल में जो बिन्दु है मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा समीक्षा की जाती है सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यो को समय से पूरा करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये।

कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित नही रहना चाहिये। अभी से अलर्ट होकर कार्य को करेगें। माह के अंतिम दिन तक कार्य को अवश्य पूर्ण कर लेेगें। अपनी परफॉर्मेंस अच्छी रखें। डाटा के अनुसार मानिटरिंग हो रही है और उसी रैकिंग बनती है। कहा कि जो कार्य करें उसे पोर्टल पर फीडिंग अवश्य कराएं। प्रत्येक विभाग की रैंकिग अच्छी होनी चाहिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री रामकृपाल चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री एन0 डी0 द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed