जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी
टेन न्यूज़ !! १९ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहाँपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका एवं नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों से वाटर टेक्स, हाउस टेक्स कलेक्शन, नगर निकायो के आय व्यय, स्वच्छता सर्वेक्षण तथा एमआरएफ सेन्टरों के संचालन के विषय में जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि हाउस एवं वाटर टेक्स के बकायदारों को नोटिस जारी किये जाए। उन्होने संबधित अधिकारियों राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो नगर पंचायते हाउस एवं वाटर टेक्स हेतु सम्मिलित नही है नई नियमावली के अन्तर्गत उनके प्रस्ताव बनाकर भेजे। डीपीएम द्वारा किये जाने कार्यो के विषय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने डीपीएम को प्रतिदिन किये गये कार्यो का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलान में एमएरएफ सेन्टर के निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
नगरीय निकाय में वंदना योजनान्तर्गत बारात घर बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वंदना योजनान्तर्गत भेजे गये प्रस्ताव के विषय में भी जानकारी ली तथा अवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने समस्त अधिशासी अधिकारियों व डीपीएम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्राप्त मार्कस एवं मानक की सूची बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि स्वच्छता के कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी, अपने कार्यो को गंभीरता से करें तथा किये गये कार्यो कीे मॉनिटरिंग करें।
एमआरएफ सेन्टरों के संचालन एवं कलेक्शन हेतु जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। उन्होने सख्त निर्देश दिये कि स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी बिन्दुओं में प्रगति ठीक होनी चाहिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद रहे।