शहीद कुटी की मरम्मत के साथ कराया जा रहा है सौंदर्यीकरण

टेन न्यूज़ !! ०२ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
लाल पत्थर से निर्मित शहीद, हाल ही काफी टूट फूट कर बिखर गई थी जिसकी खबरें लगातार सोशल होती रही हैं! खबरों का गंभीरता से संज्ञान ले पालिका में बजट पास करा शहीद कुटी की मरम्मत चालू करा दी गई।
लाल पत्थर से बनी टूटी बेचों और बाउंड्री बाल की जाली, पूरी तरह नई तरह से नक्काशी कर उसे वही रूप दिया गया! साथ ही अब मुख्य द्वार पर स्टील पिलर और खूबसूरत चैन लगा कर और भी सुंदर बनाने का प्रयास जारी है।मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे JE निर्माण पीयूष मिश्र ने बताया कि जिस तरह बड़े महा नगरों में पार्कों का सौंदर्यीकरण किया नजर आता है,
मेरी कोशिश है कि तिलहर की इस शहीद कुटी को उससे भी बेहतर बना सकू क्योंकि शहीद कुटी में क्रांतिकारी शहीद राम प्रशाद बिस्मिल, अशपाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह की लगी प्रतिमाओं पर जनमानस अक्सर माल्यार्पण करने पहुंचते हैं।मौके पर मुआयना करने पहुंचे जेई पीयूष मिश्र के साथ बड़े बाबू अयूब हुसैन, अरविंद, सफाई इंस्पेक्टर राजीव, ठेकेदार संजीव गुप्ता एवं चांद अंसारी आदि मौजूद रहे।






