• Sat. Jul 27th, 2024

थाना साइबर क्राइम की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड ट्रांजेक्शन से गई धनराशि 24,887/- रूपये वापस मिलने से पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Bytennewsone.com

May 4, 2024
27 Views

थाना साइबर क्राइम की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड ट्रांजेक्शन से गई धनराशि 24,887/- रूपये वापस मिलने से पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान



टेन न्यूज़ !! ०४ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना साइबर क्राइम की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड ट्रांजेक्शन से गई धनराशि 24,887/- रूपये वापस मिलने से पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

जनपद कन्नौज में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में जनपदीय थाना साइबर क्राइम टीम के द्वारा पीड़ित से फ्रॉड की गयी धनराशि 24,887/- को पीड़ित के खाते में वापस करवाया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
आवेदक शरद कटियार निवासी ग्राम भवानीपुर प्रताप थाना कोत0 कन्नौज जनपद कन्नौज को अज्ञात कॉलर ने अपने आपको आवेदक का परिवारी सम्बन्धी बताकर किसी अप्रिय घटना का हवला देते हुए फ्रॉड ट्रांजेक्शन किया । जिसकी शिकायत जनपदीय थाना साइबर क्राइम में दी थी।

जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपदीय थाना साइबर क्राइम द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित के फ्रॉड गई धनराशि 24,887/- वापसी करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए, धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed