बाइक चोरों के हौसले बुलंद तिलहर में लगने वाली साप्ताहिक मंगल बाजार से हुई एक बाइक की चोरी
टेन न्यूज।। 02 जनवरी 2025 ।। अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
मंगलवार को कोतवाली तिलहर क्षेत्र के अंतर्गत तिलहर तिराय के समीप लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार में अनीश खां पुत्र शहीक खान निवासी ग्राम अकबरी थाना खुदागंज, मंगल बाजार से कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए गए थे।
जहां पर उन्होंने अपनी बाइक बख्शी तालाब के सामने फ्रूट और मूंगफली के ठेले के नजदीक अपनी गाड़ी जिसका नंबर UP27AU0617 है को खड़ा कर दिया था और खुद खरीदारी करने, बहा लगने वाली साप्ताहिक मंगल बाजार में चले गएl
जब खरीदारी कर वापस आए तो वहां से उनकी गाड़ी गायब मिली जिसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर की, मौके पर पहुंचे डायल 112 और दरोगा जी ने उनकी तहरीर को ले लिया और कार्रवाई का आश्वासन दियाl लेकिन उनकी गाड़ी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका।