नगर के पूर्वी तिराहे पर अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण न होने आंदोलन की दी चेतावनी
टेन न्यूज़ !! ०५ अप्रैल २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के पूर्वी तिराहे पर अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या निस्तारण न होने आंदोलन की दी चेतावनी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रोफेसर डॉक्टर जाने आलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों नारे बाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को अपनी समस्या से संबंधित ज्ञापन देने के लिए पहुंचे।संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद उप जिलाधिकारी जीत सिंह राय को ज्ञापन देकर प्रोफेसर डॉक्टर जाने आलम ने उन्हें बताया कि तिलहर के भक्सी पूर्वी तिराहे पर आए दिन लोग गाड़ियों की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं,
यहां तक की कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।प्रदेश सचिव ने नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए भक्शी तिराहे पर शीघ्र अंडर पास बनवाने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक अंडरपास का निर्माण नहीं कराया जाता वहां पर टेबल टाइप ब्रेकर बना दिया जाए जिससे कि तेज रफ्तार गाड़ियां वहां पर धीमी होकर निकले।कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव ने प्रशासन को चेताते हुए कहा की मांग पूरी न होने पर आगे आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में अजय पाठक,यासीन अंसारी,मुस्तकीम, दानिश शेख अंश शर्मा सैयद फिरोज अली मोहम्मद दिलशाद इरशाद बाबर बेग अफजल हुसैन खां लट्टू खां आदि शामिल रहे।