उपजिलाअधिकारी ने ताजियादारों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश
टेन न्यूज़ !! २९ जून २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
आगामी मुहर्रम के त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए शुक्रवार शाम को उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत दलेल नगर पंचायत घर में ताजियादारों के साथ बैठक कर रूट व अन्य जानकरियां साझा की। अगले हफ्ते मुहर्रम का त्योहार मनाया जाना है।अजीतमल क्षेत्र के दलेल नगर में एक साथ पांच और कस्बा में एक ताजिया उठाया जाता है।
जबकि कस्बा जाना में भी दो ताज़िए उठाए जाते है। इस दौरान दूर दराज के इलाके से भी लोग यहां ताजिया देखने आते हैं जिससे क्षेत्र में काफी भीड़ हो जाती है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने मिलकर दलेलनगर, कस्बा जाना और मुरादगंज के ताजियादारो के साथ दलेलनगर पंचायत घर में बैठक की। जिसमें ताजियादारो से उनके ताज़िए के रूट और बाकी जानकारियां ली गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान इकबाल खान , प्रधान नूरुद्दीन वारसी, ताजियादार इमरान मंसूरी, ताजियादार हमीद कुरैशी, ताजियादार निहाल खान के साथ करीब आधा सैकड़ा ग्रामीण लोग मौजूद रहे।