• Fri. Jul 26th, 2024

रायबरेली में राशन विक्रेताओं को राशन वितरण करने के लिए पूर्ति विभाग वेइंग मशीन और तौल कांटा उपलब्ध करवा रहा

Bytennewsone.com

Feb 29, 2024
31 Views

रायबरेली में राशन विक्रेताओं को राशन वितरण करने के लिए पूर्ति विभाग वेइंग मशीन और तौल कांटा उपलब्ध करवा रहा



टेन न्यूज़ !! २९ फरवरी २०२४ !!  गुफरान खान, क्राइम ब्यूरो, रायबरेली


उत्तर प्रदेश सरकार राशन वितरण प्रणाली को चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से राशन विक्रेताओं को राशन वितरण करने के लिए वेइंग मशीन और तौल कांटा दे रही है। दोनों एक-दूसरे से कनेक्ट रहेगा।

सभी कोटेदारों को ट्रेनिंग भी करा दी गई है। वेइंग मशीन से राशन वितरण करने के बाद कोटेदारों को समस्या उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है। और वेइंग मशीन के द्वारा कोटेदार को राशन वितरण करने में और ज्यादा समय लगेगा

जिससे वितरण करते समय ग्राहकों की भीड़ संभालने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा वही कोटेदारों का यह भी कहना है की उनको आगे से पूरा राशन प्राप्त नही होता है जिससे राशन वितरण करने में दिक्कत हो सकती है और पुरानी epos मशीन में सर्वर की समस्या देखने को मिलती थी और बिना wi-fi के मशीन नही चलती थी

देखने वाली बात यह होगी की कोटेदारों को कौन कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और चोर बाजारी पर रोक थाम लगती है या नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed