• Thu. Apr 17th, 2025

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सत्यदेव जी शास्त्री द्वारा स्थापित श्री कन्या गुरुकुल रुद्रपुर का तृतीय वार्षिक महोत्सव कल से शुरू

Bytennewsone.com

Sep 29, 2024
115 Views

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सत्यदेव जी शास्त्री द्वारा स्थापित श्री कन्या गुरुकुल रुद्रपुर का तृतीय वार्षिक महोत्सव कल से शुरू



टेन न्यूज़ !! २९ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सत्यदेव जी शास्त्री द्वारा स्थापित श्री कन्या गुरुकुल रुद्रपुर का तृतीय वार्षिक महोत्सव कल दिनांक 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है ।

गुरुकुल कुलपति श्री विजेंद्र नाथ गुप्त ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक 30 सितम्बर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन तिलहर नगर क्षेत्र में 1 बजे से किया जाएगा जिसमे अनेको विद्वान सहित कारगिल युध्द के प्रचंड वीर श्री लाखन सिंह जी शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाएंगे ।

उसके उपरांत दिनांक 1 , 2 व 3 अक्टूबर में गुरुकुल परिसर में ही भजन , प्रवचन , शौर्य प्रदर्शन , हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई धर्म मत चर्चा , रक्त दान शिविर व अनेको सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।

दिनांक 2 अक्टूबर को सनातन के अग्रणी प्रहरी पूज्य मनौना धाम ( श्री ओमेंद्र चौहान जी ) सहित महंत सूरज नाथ योगी जी महाराज , भाई मंजीत जी ( जिला प्रचारक शाहजीपुर विभाग ) , श्री विनय अग्रवाल जी ( परी नमकीन ) , ठाकुर अरुण प्रताप सिंह नवादा व अनेको जनप्रतिनिधि गुरुकुल पधार अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे ।

इस अवसर पर गुरुकुल संचालक आचार्य अनुभव ने सभी से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का निवेदन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *