तिलहर नगर के मोहल्ला निजामगंज स्थित अग्रवाल सभा में चल रही श्री राम कथा में शिव -पार्वती विवाह के साथ तीसरे दिन की श्रीराम कथा का विश्राम
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर नगर के मोहल्ला निजामगंज स्थित अग्रवाल सभा में चल रही 11 दिवसीय श्री राम कथा में तृतीय दिवस की कथा में कथा व्यास आचार्य पंडित देव प्रकाश मिश्रा जी ने शिव और पार्वती के विवाह का सुंदर प्रसंग व्यक्त करते हुए बताया कि तारका सुर नामक राक्षस देवताओं पर बहुत अत्याचार कर रहा था
तब देवताओं ने शंकर जी से प्रार्थना की कि आप अपना विवाह कर लीजिए क्योंकि सभी देवताओं को पता था तारकासुर नामक राक्षस का वध शंकर जी के पुत्र कार्तिकेय के द्वारा ही होगा!
व्यवस्थापक सचिन गर्ग जी ने बताया की कथा 18 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक चलेगी जिसका पूजन आचार्य पंडित अंकित मिश्रा जी के सानिध्य में शाम 6:00 बजे प्रारंभ होता
इस मौके पर डॉक्टर प्रमोद मिश्रा अशोक अग्रवाल अनिल अग्रवाल विनोद सिंह प्रधान एसके द्विवेदी रामपाल सिंह सचिन गर्ग श्रीमती रीता अग्रवाल श्रीमती रेणु अग्रवाल आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे!