जिलाधिकारी ने 15 लाभार्थियों को वितरित किए एग एवं चिकिन कार्ट मीरानपुर कटरा में बकाया बिजली बिल पर सख्त कार्रवाई, कई उपभोक्ताओं के मीटर उतारे गए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद डिंपल यादव का जन्मदिन तिलहर में महिला कर्मियों से मनचलो ने की बदसलूकी, हिरासत में लिए गए तिलहर चीनीमिल कर्मचारियों ने कार्य किया बंद, लगभग एक घंटा गन्ना पिराई हुई बाधित
---Advertisement---

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक ने कूद कर बचाई जान

By Ten News One Desk

Published on:

153 Views

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक ने कूद कर बचाई जान



टेन न्यूज़ !! ०२ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


फफूंद थाना क्षेत्र के पाता रामगढ़ मार्ग की खराब हालत के कारण अंदाज न लगने से एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया गनीमत रही कि चालक कूद कर अपनी जान बचाई। पाता गेल प्लांट से ट्रक चालक रसूलाबाद निवासी भारत पाल ने दाना से भरी बोरियां लोड कर बिधूना जाने के लिए रामगढ़ होकर जा रहा था। पाता से कुछ दूर निकलते ही ट्रक गड्ढों भरी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे के वक्त चालक सतर्कता बरतते हुए केबिन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की स्थिति लम्बे समय से खराब है, आए दिन वाहन फंसने हैं, और दुर्घटनाएं होने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई जा रही जिससे दोपहिया वाहन चालक भी गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सही कराने की मांग की है।

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक ने कूद कर बचाई जान

Published On:
---Advertisement---
153 Views

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक ने कूद कर बचाई जान



टेन न्यूज़ !! ०२ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।


फफूंद थाना क्षेत्र के पाता रामगढ़ मार्ग की खराब हालत के कारण अंदाज न लगने से एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया गनीमत रही कि चालक कूद कर अपनी जान बचाई। पाता गेल प्लांट से ट्रक चालक रसूलाबाद निवासी भारत पाल ने दाना से भरी बोरियां लोड कर बिधूना जाने के लिए रामगढ़ होकर जा रहा था। पाता से कुछ दूर निकलते ही ट्रक गड्ढों भरी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे के वक्त चालक सतर्कता बरतते हुए केबिन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की स्थिति लम्बे समय से खराब है, आए दिन वाहन फंसने हैं, और दुर्घटनाएं होने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई जा रही जिससे दोपहिया वाहन चालक भी गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सही कराने की मांग की है।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment