अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा चालक ने कूद कर बचाई जान
टेन न्यूज़ !! ०२ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
फफूंद थाना क्षेत्र के पाता रामगढ़ मार्ग की खराब हालत के कारण अंदाज न लगने से एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया गनीमत रही कि चालक कूद कर अपनी जान बचाई। पाता गेल प्लांट से ट्रक चालक रसूलाबाद निवासी भारत पाल ने दाना से भरी बोरियां लोड कर बिधूना जाने के लिए रामगढ़ होकर जा रहा था। पाता से कुछ दूर निकलते ही ट्रक गड्ढों भरी सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के वक्त चालक सतर्कता बरतते हुए केबिन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की स्थिति लम्बे समय से खराब है, आए दिन वाहन फंसने हैं, और दुर्घटनाएं होने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई जा रही जिससे दोपहिया वाहन चालक भी गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सही कराने की मांग की है।







