नगला जस्सी निवासी पीड़ित ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
टेन न्यूज़ !! १६ मार्च २०२४ !! राकेश कुमार/रामवीर, बरेली
जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के अंतर्गत ग्राम नगला जस्सी के रहने वाले दिनेश ने चकबंदी विभाग के अधिकारियों पर जमीन न नापने का आरोप लगाया है !
पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया कि ग्राम नगलाजसी में चकबंदी लगभग 4 साल पहले हो चुकी है परंतु पीड़ित का नया घाट 273 274 में दूसरे अन्य सेक्टर से रखवा जोड़ा गया वह लगभग दो बीघा है लेकिन चकबंदी विभाग के अधिकारियों ने अभी तक दिनेश की जमीन का रकबा पूरा नहीं किया
पीड़ित दिनेश परेशान होकर समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जमीन का रखवा पूरा कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए अधिकारियों ने पीड़ित दिनेश को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया