• Fri. Mar 14th, 2025

पीड़ित महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक के दरबार, प्रार्थना पत्र जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार

Bytennewsone.com

Feb 10, 2025
38 Views

पीड़ित महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक के दरबार, प्रार्थना पत्र जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार



टेन न्यूज़ !! १० फरवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


रहमान बानो पत्नी नजमुल हसन निवासी माजपूर्वा थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें प्रार्थिनी ने बताया की पुरानी जमीन की रंजी स को लेकर हमारा सगा भाई इंतजार पुत्र मोहम्मद हसन अली हसन निसार कमरुल पुत्र खलील, शरीफु ल पुत्र मोहम्मद हसन एवं चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ प्रार्थिनी के घर पर मारपीट करने लगे

प्रार्थिनी जब तक कुछ समझ पाती तब तक उक्त लोग एक राय होकर प्राथमिक के प्रति व बच्चों पर धार-दार हथियार से मारपीट करने लगे प्राथमिक के ऊपर धारदार हथियार से बार करके जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले और प्रार्थिनी का गला दबा दिया

दर-दर हथियार से प्रार्थिनी के सिर पर बार किया जिससे प्रार्थिनी गंभीर रूप से घायल हो गई | जिससे प्रार्थिनी ने अपने परिवार का जान माल का भी खतरा बताया प्रार्थिनी ने बताया कि यह लोग बहुत ही खतरनाक किस्म के लोग हैं|

यह लोग मेरे परिवार पर कभी भी हमला कर सकते हैं| पुलिस अधीक्षक से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है | और उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed