• Fri. Nov 8th, 2024

रायबरेली में पेशी पर न्यायालय में अपना पक्ष रखने गए पीड़ित पति को पत्नी ने पिटवाया, दी धमकी

Bytennewsone.com

Oct 26, 2024
16 Views

रायबरेली में पेशी पर न्यायालय में अपना पक्ष रखने गए पीड़ित पति को पत्नी ने पिटवाया, दी धमकी



टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली। शुक्रवार को न्यायालय पहुंचे पीड़ित पति को पत्नी द्वारा पिटवाने का मामला सामने आया है जहां पत्नी द्वारा आपसी सहमति से कुछ वर्ष पूर्व अलग होने के बाद पत्नी ने न्यायालय में 125 सीआरपीसी का वाद दायर कर रखा है। जिसका जवाब देने पहुंचे पीड़ित पति को पत्नी द्वारा अज्ञात लोगों से पिटाई और धमकी दी गई।

जिसकी तहरीर पीड़ित पति ने थाना कोतवाली नगर पर दी। तहरीर में लिखा गया है कि शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 दोपहर करीब पौने दो बजे की जब पत्नी द्वारा दायर मुकदमे का जवाब देने पीड़ित पति न्यायालय पहुंचा तभी पहले से हमले की तैयारी करके बैठी पत्नी ने पीड़ित पति को अज्ञात लोगों से लात, घूंसो, थप्पड़ों से पिटवाया उसके बाद एलानिया धमकी दी कि दोबारा न्यायालय में दिखाई दिए तो अपहरण का मुकदमा लिखवाकर जेल भेजवा दूंगी।

पीड़ित पति किसी तरह जान बचाकर वहां से निकला और एक शिकायती पत्र थाना कोतवाली नगर पर देकर कार्यवाही और सुरक्षा की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed