33 Views
ग्राम पंचायत प्रधानों के मनमाने तरीके से हो रहे बिना प्रस्ताव के निर्माण, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
टेन न्यूज़ !! ०६ मार्च २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आपको बताते चलें विकासखंड तालग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जरा मऊ आलमपुर के ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व में एक जिला अधिकारी महोदय जनपद कन्नौज को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था प्रार्थना पत्र में बताया गया था कि बिना प्रस्ताव के ही प्रधान अपनी मनमानी तरीके से अन्नपूर्णा मॉडल साफ का निर्माण कर रहे हैं
इसी के क्रम में विकासखंड सदर जनपद कन्नौज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बईसा पुर का मामला प्रकाश में आया है जहां पर बिना प्रस्ताव के ही प्रधान अपनी मनमानी पर उतारू है और बगैर चिन्हित किए हुए मॉडल की बिल्डिंग बनाना चाहते हैं दिन गुरुवार को परियोजना निदेशक अधिकारी से गुहार लगाई आई आपको सुनाते हैं आखिर ग्रामीण जनता क्या कह रही है