नगर पालिका तिलहर के ठेकेदार संजीव कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी का हुआ अचानक निधन
टेन न्यूज़ !! २६ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर राजकीय ठेकेदार संजीव गुप्ता की पत्नी शशिवाला का असामायिक निधन हो गया । वह 59 वर्ष की थीं । उनके निधन की खबर लगते ही भारी संख्या में लोग उनके कुंवरगंज / टाउन हॉल रोड़ स्थित आवास पर पहुंच गए ।
संजीव गुप्ता की पत्नी शशिवाला गुप्ता को शाम करीब सात बजे अचानक हार्ट अटैक पड़ने पर नगर की निजी क्लीनिक पर ले जाया गया । जहां जवाब दिए जाने पर उन्हें बाहर ले जाने की तैयारी के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली ।
इस असामयिक निधन से घर में कोहराम मच गया । दिवंगत शशिवाला नगर के ही मोहल्ला नजरपुर निवासी प्रतिष्ठित उद्योगपति लाला सियाराम गुप्ता की बेटी थीं । उनके निधन की खबर फैलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई ।