मीरानपुर कटरा सड़क हादसे में घायल युवक की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार में शोक की लहर
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। थाना क्षेत्र के ग्राम फीलनगर निवासी विवेक कुमार (पुत्र विश्राम) की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 26 जून की शाम करीब 7 बजे कटरा-जलालाबाद रोड पर पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
परिजनों ने उन्हें तत्काल बरेली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने विवेक को दिल्ली रेफर कर दिया। बीती रात दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवेक के भाई विपिन कुमार की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ थाना कटरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
गांव में इस घटना को लेकर शोक का माहौल व्याप्त है।