विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता को लेकर आर्य महिला पी जी कॉलेज में युवाओं को जागरूक कर पंजीकृत कराया गया
टेन न्यूज़ !! ०४ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता को लेकर आर्य महिला पी जी कॉलेज, श्री खमानी राम भीमसेन इंटर कॉलेज शाहबाज़नगर सहित अन्य संस्थाओं में युवाओं को जागरूक कर कराया गया पंजीकृत।
आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस को इस बार विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत 11-12 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में चयन प्रक्रिया के तहत चार चरणों में देशभर से चुने गए युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष विकसित भारत के संबंध में अपने विचार व दृष्टिकोण रखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा व देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यंग अचीवर्स से भी अपने विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम में युवाओं की उपस्थिति प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक चल रही है जिसमें जनपद के युवाओं की भी अधिकतम सहभागिता हो सके, इसके लिये हरसम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि जनपद के 15-29 वर्ष के युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर व https://quiz2.mygov.in/ लिंक के माध्यम से विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं
जिसमें विगत वर्षों में भारत की विभिन्न ऐतिहासिक उपलब्धियो के संबंध में व अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न शामिल हैं और इसी के तहत जनपद के विभिन्न विकासखंडों में कई पूर्व स्वयंसेवक, युवा मंडल सदस्यों के सहयोग से इसका वृहद प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
इसी के तहत आर्य महिला पी जी कॉलेज में भी जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के नेतृत्व में व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह, अनुराग, एन एस एस से डॉ रानू दूबे, असिस्टेंट प्रोफेसर ऋतु शर्मा व शैली पाठक द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में पोस्टर्स के माध्यम से सभी छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझा कर उन्हें प्रतियोगिता में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया व मोबाईल से सभी को माइ भारत पोर्टल द्वारा क्विज प्रतियोगिता में सहभागिता भी कराई गयी।
इसके बाद विकासखण्ड ददरौल के शाहबाज़नगर के श्री खमानी राम भीमसेन इंटर कॉलेज में भी छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक पूरे कार्यक्रम के संदर्भ में बताकर उन्हें क्विज में प्रतिभाग कराया गया व माइ भारत पोर्टल पर भी पंजिकृत कराया गया। इसके बाद बिजलीपुरा स्थित गुरुकुल सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुमार सागर के नेतृत्व में भी युवाओं को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता हेतु प्रेरित कर पंजीकृत कराया गया।