अवैध मादक पदार्थों के उत्पादों एवं बिक्री पर लगाई जाए रोकः डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह
टेन न्यूज़ !! २० सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क @शाहजहांपुर
शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नारकोटिक्स कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अवगत कराया कि जनपद की तीन तहसीलों जलालाबाद, कलान एवं तिलहर में लाइसेंस धारक अफीम की खेती करते हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि तीनों तहसीलों में से विशेष तौर पर जलालाबाद में अफीम की खेती करने वाले कृषकों का लाइसेंस के अनुसार क्षेत्रफल का स्थलीय निरीक्षण कराया जाए।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों के उत्पादों एवं बिक्री पर सघंन कार्रवाई कर रोक लगाई जाए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब के बनने तथा मिलावटी शराब पर नियमित निरीक्षण कर कार्रवाई कर रोक लगाएं।
जिलाधिकारी ने ड्रग्स इंस्पेक्टर को निर्देश दिए की मेडिकल स्टोर पर अवैध प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री पर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सबसे ज्यादा जगह पर नशीली दवाए बिकने वाले स्थानों को चिन्हित करें तथा नशीली दवाओं के नाम लिखकर उप जिलाधिकारियों को भी उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि जनपद में नशीले एवं मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं उत्पाद पर पूर्णतया रोक लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षिक संस्थानों के आसपास बिक्री न होने दी जाए, यदि कहीं बिक्री होती है तो तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की लत लगने से बचाया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूल, कॉलेज रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों के आसपास नशीले पदार्थों के बिक्री पर विशेष नजर रखी जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।