विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता हेतु हो युवाओं की अधिकतम सहभागिता- जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२५ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 को इस बार विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के द्वितीय संस्करण के रूप में मनाया जाएगा जिसके तहत नई दिल्ली के भारत मंडपम में चयन प्रक्रिया के तहत विभिन्न चरणों में देशभर से चुने गए युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के समक्ष विकसित भारत 2047 के संबंध में अपने विचार व दृष्टिकोण रखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा व देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले यंग अचीवर्स से भी अपने विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
यह जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने जिलाधिकारी महोदय को बताया कि कार्यक्रम में युवाओं की उपस्थिति प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता MY Bharat पोर्टल पर आरम्भ हो चुकी है जिसमें आगामी 15 अक्टूबर 2025 तक जनपद के युवाओं की भी अधिकतम सहभागिता हो सके, इसके लिये हरसम्भव प्रयास किये जा रहे हैं और कहा कि जनपद के युवा माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर व https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/UzZIZmhEeWt6bmtzcGg1ZHQ1dWc3QT09 लिंक के माध्यम से विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
क्विज से सम्बंधित विभिन्न पोस्टर्स भी जिलाधिकारी सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा लांच किए गए। साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप द्वारा भी निरन्तर इस ओर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक युवा विकसित भारत चैलेंज अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग ले सकें जिसमें प्रथम 10000 विजेताओं को माय भारत की ओर से कई आकर्षक पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।
इस पर जिलाधिकारी ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित उपस्थित विभिन्न कॉलेज के एन एस एस प्रभारी, एन सी सी, युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि से जनपद के अधिकतम युवाओं की सहभागिता हेतु निदेशित किया।