ड्यूटी के दौरान इस मुख्य आरक्षी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम, Up पुलिस महकमे में शोक
टेन न्यूज़ ii 05 जनवरी 2026 ii स्थान: रायबरेली, रिपोर्ट – गुफरान खान
एंकर
रायबरेली पुलिस महकमे से आज एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। शिवगढ़ थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी (Head Constable) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से थाने में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना शिवगढ़ थाने की है। यहाँ तैनात मुख्य आरक्षी मुन्नीलाल अपनी ड्यूटी पर थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी हालत गंभीर देखते हुए थाने का स्टाफ उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) शिवगढ़ लेकर पहुंचा।
अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. संजीव शुक्ला ने मुख्य आरक्षी का चिकित्सकीय परीक्षण किया। तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और डॉ. शुक्ला ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध हैं और विभाग में गम का माहौल है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट






