• Tue. Mar 25th, 2025

एंटी करप्शन बरेली की टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेता पकड़ा गया यह पुलिसकर्मी

Bytennewsone.com

Jul 20, 2024
91 Views

एंटी करप्शन बरेली की टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेता पकड़ा गया यह पुलिसकर्मी



 

टेन न्यूज़ !! २० जुलाई २०२४ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा


जब रक्षक ही बक्षक बन जाएगा तो आम आदमी किसके पास जाएगा ऐसा ही एक मामला बरेली से सामने आया है,बरेली में 50 हजार की घूस लेते दरोगा को पुलिस चौकी करगैना से अरेस्ट किया है। एंटी करप्शन बरेली की टीम ने यह गिरफ्तारी की है। जहां एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा के पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। जानलेवा हमले के केस में नाम निकालने के लिए यह घूस ली थी। इसे लेकर पीड़ित ने एंटी करप्शन में शिकायत की थी। आरोपी दरोगा धर्मेंद्र देशवाल के खिलाफ कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह के अनुसार एंटी करप्शन टीम के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने टीम के साथ करगैना पुलिस चौकी से दरोगा धर्मेंद्र देशवाल को रंगेदाथ पकड़ा। कोतवाली के जीआईसी रोड निवासी आदर्श दीक्षित ने लिखित में शिकायत में बताया था कि मेरे नाम के खिलाफ जानलेवा हमले का एक मामला दर्ज किया गया। उस केस की विवेचना चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र देशवाल कर रहे हैं।

जहां दरोगा ने पचास हजार रुपये में नाम निकालने का वादा किया। आदर्श दीक्षित ने जैसे ही चौकी में दरोगा को पैसे दिए, तभी एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। आरोपी दरोगा शामली जिले के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के टिटोली का रहने वाला है। जिसके खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed