त्योहारों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम, पुलिस ने बढ़ाया गश्त, पीस कमेटी बैठक में मिला सौहार्द बनाए रखने का संदेश
टेन न्यूज़ !! २८ अगस्त २०२५ !! पप्पू अंसारी, शाहजहाँपुर (मीरानपुर कटरा)।
आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। बुधवार को एएसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, सीओ तिलहर ज्योति यादव, ट्रेनी सीओ आकृति पटेल व थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने पुलिस बल के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। पैदल गश्त से कस्बेवासियों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई तथा लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया।
इसी क्रम में थाना कटरा में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने की। बैठक में तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, सीओ ज्योति यादव, ट्रेनी सीओ आकृति पटेल, थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल समेत बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने कहा –
“त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस तय मार्ग से ही निकाले जाएंगे। किसी भी परंपरा में बदलाव नहीं होगा। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग आपसी मेल-जोल और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाएँ।”
उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी होगी और पुलिस बल लगातार गश्त करेगा। साथ ही सफाई व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद अधिकारियों और कमेटी सदस्यों ने भी लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि त्योहार हमेशा की तरह इस बार भी आपसी भाईचारे और एकता के साथ मनाए जाएंगे।