तिलहर कुत्ते को घुमाने का विरोध करने वाले छात्र ने कॉलेज के एचओ डी रि. कर्नल के साथ मारपीट कर दी
टेन न्यूज़ !! २२ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कुत्ते को घुमाने का विरोध करने वाले छात्र ने कॉलेज के एचओ डी रि. कर्नल के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के एचओडी रि. कर्नल संपतसन थानम ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि 19 सितंबर की शाम वह कुत्ते को घुमाने निकले थे। और कॉलेज के मंदिर परिसर में बैठे थे।
इस दौरान पीजी के छात्र अमित वशिष्ठ ने इसका विरोध करते हुए चौकीदार से कहलवाया था कि वह कुत्ते को घर ले कर चले जाएं। छात्र का यह बर्ताव उन्हें बुरा लगा ।
इस पर कहा सुनी हुई। और छात्र मारपीट करने लगा। जिसमें उनका मोबाइल भी टूट गया। उधर छात्र अमित ने बताया कि कुत्ता उस पर झपट पड़ा। जिसके खरोंच लगने से वह घायल हो गया। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित एचओडी वी आरोपी छात्र का भी चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। छात्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही की जा रही है।