तिलहर : भारतीय कृषक दल का सत्याग्रह 9वें दिन भी जारी, प्रशासन के रवैये पर भड़के किसान
टेन न्यूज़ !! ३१ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर, शाहजहांपुर। भारतीय कृषक दल (बीकेडी) का गांधीवादी सत्याग्रह शहीद कुटी के सामने लगातार 9वें दिन भी जारी रहा। जनसमस्याओं के समाधान को लेकर चल रहे इस आंदोलन में तहसील प्रशासन की निष्क्रियता से किसानों और आमजन में भारी रोष देखने को मिला। सत्याग्रह स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।
सत्याग्रह को संबोधित करते हुए भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव “जनसेवक” ने प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी जनता की समस्याएं सुनने में असमर्थ हैं, तो उन्हें कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के टैक्स के पैसे से वेतन पाते हैं, इसलिए सरकार की किसान हितैषी नीतियों का ईमानदारी से पालन करना उनका कर्तव्य है।
प्रमोद यादव ने सवाल उठाया कि जब सरकार ने भ्रष्टाचार की कोई छूट नहीं दी है, तो तहसील में धान खरीद और एमएसपी में घोटाले कैसे हो रहे हैं। उन्होंने छुट्टा आवारा गाय-सांडों की समस्या पर प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि गौशालाओं में चारा-दाना आखिर किसके लिए आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम, तहसीलदार और बीडीओ यदि राजस्व और स्थानीय समस्याएं नहीं सुनेंगे, तो किसान और आमजन किसके पास जाएंगे।
उन्होंने चेतावनी दी कि तहसील प्रशासन के जनविरोधी और भ्रष्ट रवैये से जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, जिससे शासन-प्रशासन और सरकार के प्रति अविश्वास पैदा हो रहा है। इसके लिए पूरी तरह तहसील प्रशासन जिम्मेदार होगा। बीकेडी ने स्पष्ट किया कि जब तक समस्याओं का धरातल पर समाधान नहीं होगा, सत्याग्रह जारी रहेगा।







