कार सवार ,गैंग रेप की घटना को लेकर तिलहर सीईओ ने कटरा थाने पर डाला डेरा
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने देर रात्रि तक कटरा थाने पर रहकर गैंग रेप की घटना में पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देकर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कहा है।
टेन न्यूज़ !! १३ जून २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। फरीदपुर, जनपद बरेली की रहने वाली एक महिला के साथ कार सवार युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, महिला मंगलवार देर शाम फरीदपुर से तिलहर जाने के लिए मीरानपुर कटरा पहुंची थी। इसी दौरान खुदागंज निवासी एक परिचित युवक ने उसे तिलहर पहुंचाने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया। थोड़ी ही देर में कार में पांच अन्य अज्ञात युवक भी सवार हो गए। महिला का आरोप है कि रास्ते में उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवकों ने जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए युवक उसे कटरा क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने कटरा थाने में घटना की तहरीर दी, लेकिन उसके बाद वह बहाने से थाने से चली गई और अब तक पुलिस के संपर्क में नहीं आई है। पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद महिला की तलाश शुरू की गई है।
प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और महिला से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। उसके मिलने के बाद मेडिकल परीक्षण और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।
मामले में अगली कार्रवाई पीड़िता के मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर तय होगी।
गैंगरेप के मुकदमे की समीक्षा की तिलहर सीओ ज्योति यादव ने बताया है कि मुकदमा लिखकर पुलिस अपराधी अभियुक्तों की तलाश में लग गई है शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा