तिलहर नगर पालिका चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने पालिका के कई पटलों के प्रभारी बदले, पटल प्रभारियों में मचा हड़कंप
पालिका एक्ट के अनुसार किसी भी पटल परिवर्तन का अधिकार ईओ / प्रशासनिक अधिकारी को होता है – सत्येंद्र प्रकाश
टेन न्यूज़ !! २३ सितम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
चेयरपर्सन हाजरा बेगम ने पालिका कार्यालय के विभिन्न अनुभागीय पटलों पर कार्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के चलते पटल प्रभारियों में बड़ा फेरबदल किया है । उन्होंने उक्त आदेश का तत्काल प्रभाव से लागू कराए जाने के ईओ सत्येंद्र प्रकाश को निर्देश दिए हैं । वहीं बदले गए प्रभार के चलते हड़कंप मचा हुआ है ।
उधर ईओ का कहना है कि पालिका एक्ट के मुताबिक पटल परिवर्तन का अधिकार ईओ / प्रशासनिक अधिकारी का ही होता है ।
सोमवार को चेयरपर्सन ने कैंप कार्यालय पर पारित किए आदेश में आर आई सुशांत कुमार से प्रधान लेखाकार का कार्य हटा कर सफाई निरीक्षक राजीव कुमार को प्रधान लेखाकार की जिम्मेदारी सौंपी है । उनके सहयोग में कमलदीप को लगाया गया है । इसी क्रम में निर्माण विभाग से ठीक एक साल पूर्व 22 सितंबर 2024 को वारिस हुसैन का दखल हटाकर जलकल अनुभाग में कर दिया था । जिन्हें पूर्ववत निर्माण विभाग में सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई है ।
निर्माण अनुभाग के जेई पीयूष मिश्रा को जैम पोर्टल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ।
जन्म मृत्यु पंजीयन पटल का प्रभार हटाकर मुकेश कुमार की ड्यूटी डंपिंग ग्राउंड पर लगाई गई है । वहीं गृहकर जलकर अनुभाग में तैनात सीमा गुप्ता को वहां से हटाकर जन्म मृत्यु पटल का प्रभार सौंपा गया है ।
उधर इस पटल प्रभार परिवर्तन किए जाने की बाबत जब ईओ सत्येंद्र प्रकाश से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि पालिका एक्ट में किसी भी पटल प्रभार परिवर्तन का अधिकार केवल अधिशाषी अधिकारी / प्रशासनिक अधिकारी को ही है ।