• Fri. Dec 27th, 2024

तिलहर पुलिस ने मु0अ0स0 584/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) BNS के वांछित अभियुक्त आकाश राठौर को किया गिरफ्तार

Bytennewsone.com

Nov 27, 2024
40 Views

तिलहर पुलिस ने मु0अ0स0 584/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) BNS के वांछित अभियुक्त आकाश राठौर को किया गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! २७ नवम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0स0 584/24 के वांछित अभियुक्त आकाश राठौर को तिलहर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध शराब, चोरी , लूट ,
डकैती, गौ-तस्कर , बरामदगी अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ व वांछित अपराधी व वारन्टी की गिरफ्तारी के क्रम मे तिलहर पुलिस टीम द्वारा थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0स0 584/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) BNS के वांछित अभियुक्त आकाश राठौर पुत्र सोमवीर सिंह राठौर निवासी मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा उम्र करीब 24 को कल दिनांक 26.11.2024 को समय करीब 22.00 बजे मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 23.09.2024 को श्री विभु सिंह पुत्र संग्राम सिंह (टैक्नीशियन) आर0एस0 टेली सर्विसेज प्र0लि0 लखनऊ (उ0प्र0) द्वारा थाना तिलहर पर मु0अ0सं0 584/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बाबत अज्ञात चोर द्वारा निम्नलिखित टावरो 1. कुतुबपुर – 3001270 – k9223727918 एवं K9223720437 – 13/9/2024  2. तिलहर – 3 – 3271058 – EA 203453275 एवं K9193464239 – 15/9/2024 3. तिलहर – 2 – 3216047 -6Q190147988 एवं 6Q181627003 -16/9/2024  4. तिलहर – 3225225 – K9203430221 एवं K9221908935 – 22/9/24 5. कपसेडा -1033477-K9221908935  एवं 6Q181406993  तथा K9195035794 से अजना चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था ।
जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री सुकेन्द्रपाल सिंह थाना तिलहर जनपद शाहजहांपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है दौराने विवेचना उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर दिनांक 14.11.24 को  मुकदमा उपरोक्त मे आकाश राठौर पुत्र सोमवीर सिंह राठौर निवासी मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा का नाम प्रकाश मे आया है, तभी से उपोरक्त अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था,
उपरोक्त वांछित अभियुक्त की तलाश , सुरागरसी व पतारसी के लिए प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यो की मदद से मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त आकाश राठौर पुत्र सोमवीर सिंह राठौर निवासी मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा को कल दिनांक 26.11.2024 को समय 22.00 बजे  मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा से गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.11.2024 को थाना तिलहर लाया गया है । मुकदमा उपरोक्त में नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पन्न करने के पश्चात अभियुक्त आकाश राठौर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
 गिरफ्तार अभियुक्त –
आकाश राठौर पुत्र सोमवीर सिंह राठौर निवासी मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा
 पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 584/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
 अभियुक्त आकाश राठौर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–
1. मु0अ0सं0 584/2024 धारा 303(2)/317(2)/317(4) BNS थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0अ0सं0 278/2024 धारा 303(2) BNS थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0अ0सं0 415/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS थाना कटरा जनपद शाहजहाँपुर
4. मु0अ0सं0 437/2024 धारा 303(2) BNS थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0अ0सं0 632/2024 धारा 303(2) BNS थाना पिहानी जनपद हरदोई
पूछताछ विवरण :- गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आकाश राठौर पुत्र सोमवीर सिंह राठौर निवासी मौ0 करीमनगर गौवर चौक थाना ताजगंज जनपद आगरा उम्र करीब 24 ने पूछने पर बताया कि साहब मेरा आगार मे कबाडी का काम है लालच मे आकर मैने  विकास कुमार पुत्र बाबू सिंह व राजू सिंह उर्फ लाडला पुत्र बाबू सिंह नि0गण ग्राम नंगला बनवीर थाना पाकवाडा जनपद मुरादाबाद से करीब 02 महीना पहले  2 अंजना टावर खरीद लिये थे साहब मुझसे गलती हो गयी, मुझे माफ कर दीजिए ।
 अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री सुकेन्द्रपाल सिंह कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर
2. का0 1313 सन्नी तोमर कोतवाली तिलहर जनपद शाहजहाँपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed