थाना तिलहर पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद
टेन न्यूज़ !! ०९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है धारा 105 बीएनएस से संबंधित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में चलाई जा रही अपराध रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई।
मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 12:27 बजे ग्राम खानपुर स्थित श्याम वाटिका कॉलोनी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दिनेश पुत्र मंगली लाल, उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी ग्राम राईखेड़ा, थाना तिलहर व जितेंद्र सिंह उर्फ गुल्लू पुत्र जयवीर, उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी ग्राम खानपुर, थाना तिलहर, जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस का डंडा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। टेन न्यूज़ के लिए तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट