तिलहर पुलिस की बड़ी सफलता , चोरी की बाइक संग दो आरोपी गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पकड़े गए अभियुक्त, थाना तिलहर में पहले से दर्ज है मामला
टेन न्यूज़ !! २९ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : अमुक सक्सेना, लोकेशन : शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के तिलहर कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने थाने पर पंजीकृत चोरी के मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान मोहल्ला उम्मरपुर, तिलहर निवासी वारिश पुत्र जमीउल्ला (उम्र लगभग 30 वर्ष) और मुजीब पुत्र नन्हूँ खाँ (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया।
तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसकी चोरी के संबंध में पूर्व में थाना तिलहर में अभियोग पंजीकृत था। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली तिलहर पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना व्यक्त की है। टेन न्यूज़ के लिए शाहजहांपुर तिलहर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट







