• Fri. Nov 22nd, 2024

त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये: शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी

Bytennewsone.com

Oct 27, 2024
29 Views

त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये: शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, जिलाधिकारी



टेन न्यूज़ !! २७ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जनपद कन्नौज शांतिप्रिय जनपद है। यहां पर सभी पर्व शांति एंव सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये है। आगामी पर्व धनतेरस, नरक चर्तुदशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, गुरूनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा आदि त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त प्रकार की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये।
यह बात जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में  जिला शांति समिति की आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होनें कहा कि सावधानी, सतर्कता और अनुशासन के साथ पर्व सम्पन्न होना चाहिए। जहां पर बड़ा आयोजन किया जाये, वहां पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये जाएं, तथा आयोजक द्वारा सर्तकता रखी जायें। कहा कि डीजे तेज आवाज में बजना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। डीजे आपरेटरों के साथ बैठक कर ली जाये तथा डीजे अनैतिकता पर अंकुश लगाया जाये ।
श्री शुक्ल ने कहा कि पर्व के दृष्टिगत 24 घण्टे विद्युत की आपूर्ति होनी चाहिए। अंधेरे में कोई भी गांव/कस्बा न रहे, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि पटाखो की दुकाने आबादी क्षेत्र से दूर सुरक्षित एवं निर्धारित स्थल पर होनी चाहिए तथा इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि सुरक्षा के सभी मानक पूर्ण हो, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से बचा जा सकें।
पटाखे, सुरक्षा के साथ ही जलायें। उन्होंने कहा कि अवैध भण्डारण करने वालो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। कहा कि अग्निशमन अधिकारी अपने सुपरविजन में सुरक्षा उपाय के कार्यक्रम करायें। यातायात से लोगों को परेशानी न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।
नशे की हालत में कोई भी चालक वाहन न चलाये। नदी के किनारे बने घाटों पर स्वच्छता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। नगर पालिका/नगर पंचायत एंव पंचायत विभाग साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित करें, ताकि त्यौहार स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो। पर्व के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सतर्क मोड में रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पर्वों को सम्पन्न कराये जायेगें। त्रिनेत्र के माध्यम से अराजकतत्व पर पैनी नजर रखी जायेगी। उन्होनें कहा कि सोशल मीडिया पर कडी नजर रखी जाए। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक खबर को पोस्ट करता है तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये। सर्राफा बाजारों में पुलिस की ड्युटी अवश्य लगायी जाये, सर्राफा बाजारों में पैदल रूट मार्च निकाला जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), श्री आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक  अजय कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed