निजी बस से टकराकर घायल हुए ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान शाहजहांपुर के अस्पताल में हुई मौत
टेन न्यूज।। 08 फरवरी 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर।
लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी बस से टकराकर घायल हुए ट्रैक्टर चालक की इलाज के दौरान शाहजहांपुर के अस्पताल में हुई मौत ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए भिजवाया।
शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे के करीब बरेली से महाकुंभ जा रही निजी बस तिलहर थाना क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई थी।
जबरदस्त टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली के दो टुकड़े हो गए थे हादसे में ट्रैक्टर चालक मोंटी गंगवार निवासी मोहल्ला तहाबरगंज मीरानपुर कटरा एवं बस चालक मुनेंद्र निवासी आनंद विहार आदि घायल हो गए थे घायलों को तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराने के बाद जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया था।
जिला अस्पताल शाहजहांपुर में भर्ती मोंटी गंगवार की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मोंटी गंगवार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट केलिए भेज दिया है। मोंटी गंगवार पांच भाइयों में सबसे छोटा था।
मोंटी की माता कृष्णा देवी पिता राम सरन सहित सभी भाई हादसे की खबर से रोते-रोते बेहाल हो गए हैं।