यातायात पुलिस कन्नौज द्वारा वारसी पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक
टेन न्यूज़ !! ०६ अप्रैल २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
यातायात पुलिस कन्नौज द्वारा वारसी पब्लिक इंटर कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को यातायात नियमों के बारे में किया गया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कुलवीर सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा वारसी पब्लिक इंटर कॉलेज के वार्षिक समारोह में छात्र व छात्राओं एवं अभिभावकों को यातायात नियम की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। तथा सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने व मोबाइल फोन से बात करते हुए ड्राइविंग न करने के बारे में बताया!
साथ ही गोल्डन आवर घायलों की मदद करने पर राज्य सरकार द्वारा इनाम की धनराशि, आदि के बारे में विस्तार से बताया। हेलमेट का बेल्ट स्ट्रिप लॉक न करने पर बिना हेलमेट ही समझा जाता है आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।