मीरानपुर कटरा में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
टेन न्यूज़ !! ०८ जुलाई २०२५ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर ।
खुदागंज रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब रामपुर नबदिया, खुदागंज निवासी सियाराम (60) पुत्र चेतराम कटरा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे।
गांव भुड़िया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेकिन बदकिस्मती से रास्ते में ही सियाराम की सांसें थम गईं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र विकास ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि घटना को अंजाम देने वाले वाहन और चालक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और दोषी वाहन चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।