ग्राम पंचायत में बदहाल सफाई व्यवस्था से परेशान ग्रामीण अधिकारियों से जताई नाराजगी
टेन न्यूज़ !! १९ नवम्बर २०२५ !! ब्यूरो चीफ रामजी पोरवाल, औरैया।
अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा बाबरपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। गंदे नालों का पानी रास्तों पर बहने से ग्रामीणों को रोजाना बदबू और गंदगी के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी तक कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सिद्धार्थनगर मोहल्ले के निवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मी कभी दिखाई नहीं देते। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह तक जानकारी नहीं है कि उनके क्षेत्र में किस सफाई कर्मी की ड्यूटी लगी है। लगातार जमा हो रही गंदगी और अव्यवस्था के कारण इलाके में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
सफाई की दयनीय स्थिति को लेकर स्थानीय निवासी बबलू, मुनेंद्र राजपूत, सीमा दिवाकर, मोहन वर्मा, जमुना प्रसाद, जयकुमार, कुंभकरण, अजय और सोनू सहित कई लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने और नियमित सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ,तो वे सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।







