गायों के झुंड में मारी ट्रक ने टक्कर, दो की मौके पर मौत, कई घायल, ग्रामीणों ने ट्रक चालक समेत पकड़ पुलिस को सौंपा
टेन न्यूज़ !! १६ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर / जैतीपुर मार्ग पर देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर खड़े बैठे गौ वंश के झुंड में टक्कर मार दी । जिससे दो गाय मौके पर मार गई । जबकि आधा दर्जन गाय घायल हो गईं । ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़ पुलिस को सौंप दिया ।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे तिलहर जैतीपुर मार्ग पर पचास साठ गौ वंश खड़ा बैठा था । तिलहर की ओर से जा रहे ट्रैक जिसमे आटा मैदा आदि लोड था ने गौ वंश के झुंड में टक्कर मार दी । फिर क्या था ग्रामीणों ने ट्रक को घेर लिया और चालक को भी पकड़ लिया ।
गांव प्रधान पुत्र रवि वर्मा ने तत्काल डायल 112 तथा कोतवाली पुलिस को फोन किया । दोनो पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची । और ट्रक व चालक को ग्रामीणों के कब्जे से अपनी हिरासत में ले लिया । मृत गायों का पोस्टमार्टम व घायल गौवंश के इलाज के लिए पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाया है । समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट लिखे जाने का क्रम जारी है ।